लिंक फेल होने से एसबीआइ ग्राहक परेशान
प्रतिनिधि, अररियाजिला स्थित एसबीआइ शाखा में लिंक फेल होने की समस्या का खमियाजा बैंक के खाताधारकों व अन्य ग्राहकों को भुगतना पड़ा रहा है़ बताया जाता है कि कई दिनों से बार बार लिंक फेल हो जाने के चलते राशि के लेन देन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है़ गुरुवार को तो ये […]
प्रतिनिधि, अररियाजिला स्थित एसबीआइ शाखा में लिंक फेल होने की समस्या का खमियाजा बैंक के खाताधारकों व अन्य ग्राहकों को भुगतना पड़ा रहा है़ बताया जाता है कि कई दिनों से बार बार लिंक फेल हो जाने के चलते राशि के लेन देन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है़ गुरुवार को तो ये हालत हुई कि दोपहर लगभग दो बजे लिंक ऐसा गायब हुआ कि बैंक बंद होने के समय तक ठीक नहीं हो पाया, लिहाजा दर्जनों ग्राहक बिना किसी लेन देन किये खाली हाथ लौटने पर विवश हो गये़ हालांकि बैंक अधिकारियों ने बताया कि बुधवार से समस्या शुरू हुई है, पर बहुत से ग्राहकों की शिकायत थी कि सोमवार से ही ऐसी स्थिति बनी हुई है़ कभी कभार ही लिंक आता है़ वहीं मुख्य शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि समस्या स्थानीय नहीं है़ कमोबेश पूरे राज्य में एसबीआइ की शाखाओं में लिंक की समस्या बनी हुई है़ समस्या दूर करने का प्रयास किया जा रहा है़