पान मशाला व पान विक्रेता संघ ने की हड़ताल
शहर में निकाला विरोध मार्च फोटो:14-विरोध मार्च में शामिल पान दुकानदार प्रतिनिधि, फारबिसगंज पान मसाला व जर्दा की बिक्री पर राज्य सरकार के प्रतिबंध लगाये जाने के विरोध में फारबिसगंज पान मसाला व खिल्ली पान विक्रेता संघ ने गुरुवार को शहर में विरोध प्रदर्शन सह विरोध मार्च निकाला. अपनी-अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन करने […]
शहर में निकाला विरोध मार्च फोटो:14-विरोध मार्च में शामिल पान दुकानदार प्रतिनिधि, फारबिसगंज पान मसाला व जर्दा की बिक्री पर राज्य सरकार के प्रतिबंध लगाये जाने के विरोध में फारबिसगंज पान मसाला व खिल्ली पान विक्रेता संघ ने गुरुवार को शहर में विरोध प्रदर्शन सह विरोध मार्च निकाला. अपनी-अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन करने वाले दुकानदारों का कहना था कि पहले सरकार रोजगार दे फिर प्रतिबंधित लगाये. इनका कहना था कि प्रतिबंध केवल पान मसाला, जर्दा पर ही क्यों बीड़ी, सिगरेट, खैनी, शराब की बिक्री क्यों नहीं बंद की जाती है. प्रदर्शन करने वालों में संघ के अध्यक्ष नौशाद आलम, सचिव जितेंद्र मरोठी, वरुण सिंह, दिनेश कुमार, शिव शंकर प्रसाद, पवन दास, हामिद अंसारी, अमृत कुमार, उमेश कुमार, मो नियामत, आजाद अंसारी, पंचम साह, मो इमरान, रमेश कुमार आदि शामिल थे.