छापेमारी में 2070 किलो गेंहू जब्त

कागजी कार्रवाई के बाद कस्टम को सौंपा गेहूं

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 6:56 PM
an image

फोटो-8- जब्त गेंहू के साथ एसएसबी जवान. नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर में फुलकाहा थानाध्यक्ष अमित कुमार व फुलकाहा एसएसबी बीओपी प्रभारी आनंद सिंह भंडारी के नेतृत्व में मंगलवार की देर रात जवानों ने भारत-नेपाल सीमा से सटे मानिकपुर गांव में संयुक्त छापेमारी कर 38 बोरी गेहूं जब्त किया है. पुलिस व एसएसबी जवानों ने मानिकपुर निवासी कृत्यानंद यादव व चांदी राम खलिहान स्थित बांस की झाड़ी में छापामारी कर 38 बोरा गेहूं जब्त कर लिया गया. एसएसबी जवानों ने कागजी करवाई के बाद जब्त 2070 किलो गेहूं को फारबिसगंज कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया. फुलकाहा बीओपी प्रभारी आनंद सिंह भंडारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में गेहूं नेपाल ले जाने की तैयारी हो रही है. सूचना के तुरंत बाद पुलिस एसएसबी जवानों की मदद से पहुंचे. जहां भारी संख्या में गेहूं बरामद किया गया. छापामारी अभियान में फुलकाहा थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआई अरुण कुमार, फुलकाहा बीओपी प्रभारी आंनद सिंह भंडारी, एएसआई वीरेंद्र कुमार, शिव बहादुर सिंह, राकेश कुमार, शंकर हंसदा सहित दर्जनों की संख्या पुलिस व एसएसबी जवान मौजूद थे. बीआरपी ने किया विद्यालय का निरीक्षण -7- कुर्साकांटा. सरकारी विद्यालयों की दशा व दिशा को दुरुस्त करने को लेकर लगातार प्रयास कर रही है. इस क्रम में बुधवार को बीआरपी एमडीएम भुवनेश्वर कुमार ने उत्क्रमित मध्य सह माध्यमिक विद्यालय कपरफोरा का निरीक्षण किया. बीआरपी श्री कुमार ने बताया कि प्लस टू स्कूल कपरफोरा में आइसीटी वर्ग कक्ष का निरीक्षण किया. आइसीटी वर्ग कक्ष की जानकारी आइसीटी शिक्षक से ली गयी है. इसके साथ ही प्रयोगशाला सहित वर्ग कक्ष का निरीक्षण किया गया है. प्रयोगशाला में गंदगी को लेकर प्रधानाध्यापक को साफ सफाई को सुचारू रूप संचालित करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version