एएनएम पुत्र ने दी थी धमकी
पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक को धमकी दिये जाने के मामले का हुआ खुलासा आरोपी निकला मानसिक रोगीप्रतिनिधि, अररियानरपतगंज पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश्वर गोइत को मोबाइल से जान मारने की धमकी देने के मामले का खुलासा हो गया है. एसपी विजय कुमार वर्मा ने मंगलवार को बताया कि जिस मोबाइल नंबर 7766877156 से […]
पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक को धमकी दिये जाने के मामले का हुआ खुलासा आरोपी निकला मानसिक रोगीप्रतिनिधि, अररियानरपतगंज पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश्वर गोइत को मोबाइल से जान मारने की धमकी देने के मामले का खुलासा हो गया है. एसपी विजय कुमार वर्मा ने मंगलवार को बताया कि जिस मोबाइल नंबर 7766877156 से डॉक्टर को धमकी दी गयी थी. वह मोबाइल नरपतगंज की एएनएम सुमित्रा देवी के पुत्र अमित कुमार हत्ता चौक बखरी थाना कुर्साकांटा के नाम से था. इसका उपयोग सुमित्रा देवी किया करती थी. अनुसंधान में यह बात सामने आयी कि सुमित्रा देवी बखरी निवासी महेश्वर ततमा की चौथी पत्नी है, उसे छह माह से वेतन नहीं मिल रहा था. घर की माली हालत खराब होने से सुमित्रा के दूसरे पुत्र सुमित कुमार ने मोबाइल से डॉक्टर को धमकी दी. सुमित मानसिक तौर पर बीमार रहता है, उसका इलाज भी चल रहा है. मौके से मोबाइल भी बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि धमकी के बाद डॉक्टर को सुरक्षा गार्ड दिया गया था. युवक की मानसिक स्थिति को देखते हुए कांड के धारा को परिवर्तित करते हुए सुमित कुमार को थाना स्तर से जमानत दे दी गयी. मौके पर डॉ गोइत भी मौजूद थे.