सरकार से मिला आश्वासन, नहीं हुआ पूरा

प्रतिनिधि, अररिया मार्केटिंग यार्ड स्थित होमगार्ड प्रशिक्षण कार्यालय परिसर में मंगलवार को जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर यादव की अध्यक्षता में आमसभा हुई. इसमें प्रदेश महासचिव बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ सुदेश्वर प्रसाद व कार्यालय सचिव उमाशंकर ठाकुर मौजूद थे. प्रदेश महासचिव ने कहा कि हमारी पांच सूत्री मांग सरकार के पास वर्षों से लंबित है. इसके लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 8:02 PM

प्रतिनिधि, अररिया मार्केटिंग यार्ड स्थित होमगार्ड प्रशिक्षण कार्यालय परिसर में मंगलवार को जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर यादव की अध्यक्षता में आमसभा हुई. इसमें प्रदेश महासचिव बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ सुदेश्वर प्रसाद व कार्यालय सचिव उमाशंकर ठाकुर मौजूद थे. प्रदेश महासचिव ने कहा कि हमारी पांच सूत्री मांग सरकार के पास वर्षों से लंबित है. इसके लिए धरना प्रदर्शन किया गया. उच्च स्तरीय बैठकों में मांग को पूरा करने का आश्वासन भी मिला, पर आश्वासन पूरा नहीं हुआ. बाध्य होकर होमगार्ड जवानों ने चरणबद्ध आंदोलन चलाने का निर्णय प्रदेश स्तर पर लिया है.

उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर को पटना के गांधी मैदान में रैली आयोजित की जायेगी. रैली में सबों से उपस्थित होने के लिए आह्वान करने आये हैं. आमसभा को उमाशंकर ठाकुर, जिला सचिव युगल किशोर मंडल, केंद्रीय डेलिगेट अभय कुमार झा बबलू, सरवर आलम, यमुना प्रसाद मंडल सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया. मौके पर जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर यादव ने प्रदेश के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि तमाम साथी पटना की रैली में भाग लेंगे.

इसके लिए एसपी को पत्र लिख कर सूचित किया गया है कि आठ से 12 दिसंबर तक सभी प्रतिनियुक्त गृह रक्षक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. क्या है मांग इनकी लंबित मांगों में गृह रक्षकों के सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 58 से 60 वर्ष करने, 50 रुपये नाश्ता भत्ता देने, सेवानिवृत्ति के बाद जीवन यापन भत्ता देने, दैनिक भत्ता तीन सौ से पांच सौ रुपये करने, बिहार गृह रक्षा वाहिनी अधिनियम 1947 में संशोधन कर समान काम समान सुविधा देना आदि शामिल है.

Next Article

Exit mobile version