शिक्षक दिवस पर 21 शिक्षक होंगे सम्मानित
मदरसा के भी पांच शिक्षक होंगे सम्मानित
अररिया. शिक्षक दिवस के मौके पर आज जिला के 21 शिक्षकों को उनके बेहतर कार्य के लिए जिला मुख्यालय में समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इसमें मदरसा के भी पांच शिक्षक शामिल हैं. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर इन शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. मालूम हो कि पूर्व राष्ट्रपति राधा कृष्णन ने एक शिक्षक से राष्ट्रपति तक का सफर तय किया था, इसलिए उनकी जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. ————– शिक्षक की मनमानी से परेशान गांव वालों ने की तबादले की मांग फोटो-2- स्थानीय लोगों से जानकारी लेते बीडीओ, बीइओ व अन्य. प्रतिनिधि, सिमराहा फारबिसगंज प्रखंड के मदारगंज प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों के मनवाने तरीके से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को विरोध किया. स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल के कुछ शिक्षक स्कूल में जाकर हाजिरी बनाकर चले जाते हैं. विरोध करने पर महिला शिक्षक स्वाति कुमारी व ग्रामीणों के बीच बहस हो गयी थी. ग्रामीणों का आरोप है कि महिला शिक्षिका ऊंची पहुंच का हवाला देकर हाजिरी बना कर चली जाती हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में भी इस महिला शिक्षक से ग्रामीणों का विवाद हुआ था. इसके बाद उक्त महिला शिक्षक को दूसरे विद्यालय में ट्रांसफर कर दिया गया था. पिछले दो महीने पूर्व ही इस महिला का पुनः इस विद्यालय में ट्रांसफर हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर बीइओ व बीडीओ मौके पर पहुंचे. लोगों से बातचीत की. उसके बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि विभाग में अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है. वहीं महिला शिक्षक के पति का कहना है कि उन्हें ग्रामीणों द्वारा कार्य करने नहीं दिया जा रहा है. शिक्षिका के तबादले की मांग करने वाले ग्रामीणों में खंजर आलम, मुन्ना उर्फ वदूद आलम, मो परवाज, गुलाम मो राज, श्रीमान, मो मोइज, सहीद, मो मजहर, मो शाबिर, दरबान आलम, पप्पू आलम, फजाज आलम सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है