कस्टम विभाग के चीफ कमिश्नर ने किया आइसीपी का निरीक्षण
फोटो:13-आइसीपी निर्माण स्थल का जायजा लेते चीफ कस्टम कमिश्नर प्रतिनिधि,जोगबनी चीफ कस्टम कमिश्नर चंदर भान ने मंगलवार को जोगबनी पहुंच कर कस्टम कार्यालय व भारत नेपाल सीमा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में चीफ कस्टम कमिश्नर ने निर्माणाधीन आइसीपी स्थल का भी निरीक्षण किया. कयास लगाया जा रहा है कि आइसीपी मार्च माह से […]
फोटो:13-आइसीपी निर्माण स्थल का जायजा लेते चीफ कस्टम कमिश्नर प्रतिनिधि,जोगबनी चीफ कस्टम कमिश्नर चंदर भान ने मंगलवार को जोगबनी पहुंच कर कस्टम कार्यालय व भारत नेपाल सीमा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में चीफ कस्टम कमिश्नर ने निर्माणाधीन आइसीपी स्थल का भी निरीक्षण किया. कयास लगाया जा रहा है कि आइसीपी मार्च माह से शुरू कर दिया जायेगा. मौके पर संयुक्त आयुक्त जेके लाल, सहायक आयुक्त शशांक यादव, आइसीपी निर्माण कार्य के प्रबंधक अबुल प्रकाश सहित कस्टम विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे.