-12-प्रतिनिधि, जोकीहाट बंगाल से चारपहिया वाहन पर लायी जा रही विदेशी शराब व तस्कर को जोकीहाट पुलिस ने नेशनल हाईवे 327 ई पर हड़वा चौक के निकट रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया. जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि जब्त विदेशी शराब 212.860 लीटर है. गिरफ्तार तस्कर मिथुन कुमार, पिता सत्तो मालाकार, ग्राम गंगापुर, थाना मुरलीगंज, जिला मधेपुरा का रहने वाला है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इनपुट मिली थी कि बंगाल से भारी मात्रा में विदेशी शराब लदा स्कार्पियो बहादुरगंज होकर जोकीहाट की ओर आ रही है. पुलिस अधिकारियों को हड़वा चौक के निकट वाहन तलाशी के लिए तैनात कर दिया गया. तलाशी के दौरान जैसे ही उक्त नंबर की गाड़ी आकर रूकी कि पुलिस को देखते ही तस्कर वाहन छोड़कर भागने लगे. पुलिस जवानों ने उसे दबोच लिया. वाहन की तलाशी ली गयी तो उसमें अलग अलग ब्रांडों की विदेशी शराब पायी गयी. जब्त शराब, वाहन व तस्कर को थाना लाया गया. पुलिस तस्कर से शराब लोड करने के प्वाइंट व डिलीवरी प्वाइंट से संबंधित पूछताछ कर रही थी. पुलिस स्कार्पियो मालिक की छानबीन कर रही है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज की प्रक्रिया चल रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है