आज पटना जायेंगे चौकीदार-दफादार
प्रतिनिधि, अररियाबिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत के आह्वान पर छह दिसंबर को गांधी मैदान पटना में दफादार-चौकीदारों का जुटान होगा. जिले के तमाम दफादार-चौकीदार इसमें भाग लेने शुक्रवार को पटना जायेंगे. पंचायत के जिलाध्यक्ष रामदेव पासवान ने बताया कि आश्रितों की बहाली, प्रोन्नति सहित अन्य मांगों के समर्थन में यह जुटान होना है. उन्होंने कहा कि […]
प्रतिनिधि, अररियाबिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत के आह्वान पर छह दिसंबर को गांधी मैदान पटना में दफादार-चौकीदारों का जुटान होगा. जिले के तमाम दफादार-चौकीदार इसमें भाग लेने शुक्रवार को पटना जायेंगे. पंचायत के जिलाध्यक्ष रामदेव पासवान ने बताया कि आश्रितों की बहाली, प्रोन्नति सहित अन्य मांगों के समर्थन में यह जुटान होना है. उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूजेसी 7540/12 के निर्णय का भी अनुपालन नहीं किया जा रहा है. दफादार-चौकीदार को प्रतिमाह के बदले तीन-तीन महीने के बाद वेतन दिया जाता है. सभी एसीपी के लाभ से वंचित हैं. समूह ग में प्रोन्नति की मांग शामिल है.