महारैली को लेकर जनसंपर्क अभियान तेज

प्रतिनिधि, अररियापूर्णिया से इंदिरा गांधी स्टेडियम में 14 दिसंबर को भाजपा दलित व महादलित महारैली का आयोजन करेगी. यह ऐतिहासिक रैली होगी. रैली की सफलता को लेकर संपूर्ण जिला के महादलित व दलितों के गांव में जन संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. उक्त बातें रानीगंज के भाजपा विधायक परमानंद ऋषिदेव ने कही. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 7:02 PM

प्रतिनिधि, अररियापूर्णिया से इंदिरा गांधी स्टेडियम में 14 दिसंबर को भाजपा दलित व महादलित महारैली का आयोजन करेगी. यह ऐतिहासिक रैली होगी. रैली की सफलता को लेकर संपूर्ण जिला के महादलित व दलितों के गांव में जन संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. उक्त बातें रानीगंज के भाजपा विधायक परमानंद ऋषिदेव ने कही. उन्होंने कहा कि इस दौरान महादलितों में भाजपा को समर्थन करने के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि रैली बिहार की राजनीति की एक नयी इबादत लिखेगी. रैली में रानीगंज विधान सभा क्षेत्र से सर्वाधिक संख्या में महादलित व दलित समाज के लोग शामिल होंगे. उन्होंने भाजपा के सभी मंच, मोरचा व महादलितों के उत्थान व विकास के लगे गैर राजनीतिक संगठन से भी आह्वान किया है कि वे रैली की सफलता व इस समाज के उचित सम्मान व उत्थान के लिए सहयोग दें.

Next Article

Exit mobile version