वित्तीय अनियमितता के आरोप में अभियंता गिरफ्तार
फोटो:12-नगर थाना में गिरफ्तार अभियंता प्रतिनिधि, अररियापंचायत समिति की योजना में वित्तीय अनियमितता के मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर एक जेइ की गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तार अभियंता रामनिवेश प्रसाद अररिया प्रखंड में प्रतिनियुक्त हैं. जानकारी अनुसार अररिया प्रखंड के मदनपुर पश्चिम पंचायत के चांद भाग में पंचायत समिति योजना के तहत भवन निर्माण किया जाना […]
फोटो:12-नगर थाना में गिरफ्तार अभियंता प्रतिनिधि, अररियापंचायत समिति की योजना में वित्तीय अनियमितता के मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर एक जेइ की गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तार अभियंता रामनिवेश प्रसाद अररिया प्रखंड में प्रतिनियुक्त हैं. जानकारी अनुसार अररिया प्रखंड के मदनपुर पश्चिम पंचायत के चांद भाग में पंचायत समिति योजना के तहत भवन निर्माण किया जाना था, लेकिन भवन अपूर्ण है. प्राक्कलित राशि का भी उठाव कर लिया गया है. जेइ ने मापी पुस्तिका में भवन का काम पूरा दिखाया है. बताया जाता है कि एक नवनिर्मित भवन को पूर्ण दिखा कर ऐसा किया गया है. इतना ही नहीं चौंकाने वाला तथ्य यह है कि इस भवन के लिए दो बार प्राक्कलन तैयार किया गया और दो बार राशि की निकासी की गयी. फिर भी भवन निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो पाया. इधर अभियंता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है.