बीआरसी में गुरु गोष्ठी
प्रतिनिधि, फारबिसगंजप्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित बीआरसी के सभा भवन में गुरुवार को प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की गुरु गोष्ठी हुई. इसमें बीइओ नित्यानंद ठाकुर ने पोशाक, छात्रवृत्ति राशि वितरण, प्रत्येक सोमवार को विद्यालय में प्रार्थना के बाद कपड़े और नाखून की सफाई का विशेष ध्यान देने की बातकही. उन्होंने बताया […]
प्रतिनिधि, फारबिसगंजप्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित बीआरसी के सभा भवन में गुरुवार को प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की गुरु गोष्ठी हुई. इसमें बीइओ नित्यानंद ठाकुर ने पोशाक, छात्रवृत्ति राशि वितरण, प्रत्येक सोमवार को विद्यालय में प्रार्थना के बाद कपड़े और नाखून की सफाई का विशेष ध्यान देने की बातकही. उन्होंने बताया कि नियोजित शिक्षकों का वेतन नवंबर महीने से ऑनलाइन हो गया है. इसके लिए पांच दिसंबर तक अनुपस्थित वितरणी जमा देनी है. बैठक में प्रधानाध्यापकों ने भी अपनी-अपनी समस्या रखा. मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान सचिव राजेंद्र यादव, दीपांकर मंडल, रुस्तम अलि आजाद, एमडीएम प्रभारी मनोज भारती, प्राथमिक विद्यालय जिला सचिव अब्दुल गफ्फार सहित प्रधानाध्यापक अरुण कुमार मिश्रा, अभिषेक रंजन, रंजेश कुमार, विरबल वर्मा, मधुमाला कुमारी, राज किशोर यादव, रजनीश भारती, शमशाद आलम, किरण देवी, संजीव कुमार, विद्यानंद ठाकुर, प्रियंका भारती आदि उपस्थित थे.