निर्माण कार्य में गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने उठाये सवाल
फोटो-3-नींव में बिछायी गयी घटिया श्रेणी की ईंट प्रतिनिधि, जोकीहाटप्रखंड के उमानाथ राय हाइस्कूल परिसर में एमएसडीपी योजना से सात लाख 50 हजार की लागत से निर्माणाधीन साइकिल स्टैंड की गुणवत्ता को ले स्थानीय लोगों में आक्रोश पनपने लगा है. ग्रामीण शहवाज आलम ने बताया कि उदा हाट हाइस्कूल में साइकिल स्टैंड के निर्माण कार्य […]
फोटो-3-नींव में बिछायी गयी घटिया श्रेणी की ईंट प्रतिनिधि, जोकीहाटप्रखंड के उमानाथ राय हाइस्कूल परिसर में एमएसडीपी योजना से सात लाख 50 हजार की लागत से निर्माणाधीन साइकिल स्टैंड की गुणवत्ता को ले स्थानीय लोगों में आक्रोश पनपने लगा है. ग्रामीण शहवाज आलम ने बताया कि उदा हाट हाइस्कूल में साइकिल स्टैंड के निर्माण कार्य में घटिया किस्म के ईंट का प्रयोग किया जा रहा है. इसके अलावा पाइलिंग की प्रक्रिया भी उचित नहीं है. इसको लेकर ग्रामीणों की ओर से डीएम को आवेदन देने की बात कही गयी. स्थानीय लोगों का कहना है कि पीसीसी ढलाई की जगह घटिया किस्म की ईंट से सोलिंग की जा रही है. इससे ग्रामीणों में काफी रोष है़ मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि इसको लेकर सोमवार को डीएम को आवेदन दिया जायेगा़