विद्युत चोरी को ले तीन लोगों पर प्राथमिकी

फारबिसगंज. विद्युत विभाग के छापामारी दल ने सिमराहा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर तीन लोगों के विरुद्ध विद्युत चोरी का मामला दर्ज कराया है. इसमें सोधन कौआचार निवासी ओम नाथ मंडल के विरुद्ध 11 हजार 40 रुपये, गिरजानंद मंडल के विरुद्ध 7192 रुपये व मिर्जापुर निवासी मो अफाक के विरुद्ध 16406 रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 9:02 PM

फारबिसगंज. विद्युत विभाग के छापामारी दल ने सिमराहा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर तीन लोगों के विरुद्ध विद्युत चोरी का मामला दर्ज कराया है. इसमें सोधन कौआचार निवासी ओम नाथ मंडल के विरुद्ध 11 हजार 40 रुपये, गिरजानंद मंडल के विरुद्ध 7192 रुपये व मिर्जापुर निवासी मो अफाक के विरुद्ध 16406 रुपये के विद्युत चोरी का आरोप लगाया गया है. छापामारी दल में विद्युत एसडीओ रतिकांत प्रसाद, अपर सहायक विद्युत अभियंता अशोक कुमार व रोहन कुमार सहित विद्युत कर्मी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version