उपचुनाव को लेकर एसडीओ ने की समीक्षा

जोकीहाट : जिला परिषद क्षेत्र संख्या 24 में हो रहे उपचुनाव की समीक्षा के लिए एसडीओ संजय कुमार मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. बैठक के दौरान एसडीओ ने बीडीओ मो सिकंदर आलम को आगामी सात जुलाई को होनी वाले चुनाव में प्रयुक्त इवीएम मशीन की जांच व इसमें संभावित किसी तकनीकी खराबी को ठीक कराने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

जोकीहाट : जिला परिषद क्षेत्र संख्या 24 में हो रहे उपचुनाव की समीक्षा के लिए एसडीओ संजय कुमार मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. बैठक के दौरान एसडीओ ने बीडीओ मो सिकंदर आलम को आगामी सात जुलाई को होनी वाले चुनाव में प्रयुक्त इवीएम मशीन की जांच व इसमें संभावित किसी तकनीकी खराबी को ठीक कराने का निर्देश दिया.

चुनाव शांतिपूर्ण व स्वच्छ माहौल में संपन्न कराने की दिशा में उन्होंने बीडीओ को अन्य महत्वपूर्ण आदेश भी दिये. प्रखंड कार्यालय में एसडीओ ने बताया कि लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जायेगी. 26 गश्ती दलों की व्यवस्था की गयी है, जो चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर निगरानी रखेंगे.

सनद रहे कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए 88 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. चुनाव प्रचार के दौरान अगर किसी प्रत्याशी द्वारा आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आता है तो उस पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने की बात एसडीओ ने बैठक के दौरान कही.

Next Article

Exit mobile version