29 जुलाई को लगेगा शिविर

* डीडीसी ने की इंदिरा आवास शिविर की उपलब्धि की समीक्षाअररिया : मंगलवार को आयोजित बैठक में डीडीसी प्रभात कुमार महथा ने जहां बीते दिनों प्रखंडों में आयोजित इंदिरा आवास शिविर की उपलब्धि की समीक्षा की. वहीं उन्होंने जुलाई माह में एक बार फिर शिविर आयोजित कर लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. डीडीसी कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

* डीडीसी ने की इंदिरा आवास शिविर की उपलब्धि की समीक्षा
अररिया : मंगलवार को आयोजित बैठक में डीडीसी प्रभात कुमार महथा ने जहां बीते दिनों प्रखंडों में आयोजित इंदिरा आवास शिविर की उपलब्धि की समीक्षा की. वहीं उन्होंने जुलाई माह में एक बार फिर शिविर आयोजित कर लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया.

डीडीसी कार्यालय में आयोजित बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए डीआरडीए निदेशक जफर रकीब ने बताया कि पिछले शिविर में लक्ष्य पूरा नहीं किये जाने के कारणों की समीक्षा की गयी. साथ ही तय हुआ कि 29 जुलाई को फिर से प्रखंडों में शिविर का आयोजन किया जायेगा, ताकि लक्ष्य पूरा किया जा सक़े उन्होंने बताया कि 20 हजार लक्ष्य के विरुद्घ लगभग दो हजारलाभुकों को ही पासबुक दिया जा सका.

कुछ तकनीकी कारणों से एडवाइस जेनरेट करने में हुई दिक्कत के चलते भी लक्ष्य पूरा करने में बाधा आयी. लिहाजा सभी बीडीओ को 29 जुलाई की शिविर की तैयारी का निर्देश दिया गया. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैंकों की लापरवाही के चलते भी खासी परेशानी आयी. बैठक में नागेंद्र पासवान, मो सिकंदर, जागो दास, किशोर दास, पृथ्वी नाथ पांडे व ललन ऋषि सहित अन्य सभी बीडीओ मौजूद थ़े

Next Article

Exit mobile version