चाची ने की भतीजे की हत्या, गिरफ्तार

पलासी : पलासी थाना क्षेत्र के धनतोला गांव में लगभग 11 माह के एक बच्चे की हत्या का सनसनीखेज मामला मंगलवार को सामने आया. इस बाबत मृत बच्चे की मां के बयान पर थाना कांड संख्या 81/13 दर्ज किया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार कर लिया. घटना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

पलासी : पलासी थाना क्षेत्र के धनतोला गांव में लगभग 11 माह के एक बच्चे की हत्या का सनसनीखेज मामला मंगलवार को सामने आया. इस बाबत मृत बच्चे की मां के बयान पर थाना कांड संख्या 81/13 दर्ज किया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार कर लिया.

घटना की सूचना पाते ही एसपी मो अख्तर हुसैन, एएसपी राजीव रंजन, एसडीओ संजय कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली व थानाध्यक्ष मो सज्जाद हुसैन को आवश्यक निर्देश दिया. जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कनखुदिया के धनतोला गांव निवासी सुरेंद्र यादव की पत्नी प्रेमा देवी 25 जून को अपने पुत्र प्रियांशु कुमार के साथ सोई हुई थी. रात में सास के आवाज देने पर वह जगी व दरवाजे पर खुले मवेशी को बांधने के बाद आ कर सो गयी.

सुबह उठने पर प्रियांशु कुमार को वहां नहीं पाया. उसके बाद से ही वह प्रियांशु की खोज कर रही थी. मंगलवार को ग्रामीण गांव के ही सदानंद यादव के एक भूखंड में बने गड्ढा में एक बच्चे का शव देख कर शोर मचाने लगे. वहां पहुंच कर प्रेमा देवी ने शव की पहचान प्रियांशु कुमार के रूप में की.

थानाध्यक्ष मो सज्जाद हुसैन ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया व पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. मृतक की मां ने पुलिस को जो बयान दिया वह पारिवारिक रिश्ते को शर्मसार करने वाला है. उसने बताया कि प्रियांशु की अपनी ही चाची पिंकी देवी ने प्रियांशु की हत्या कर शव को गड्ढा में फेंक दिया है. गोतनी पिंकी देवी से 23 जून को उसका झगड़ा हुआ था.

इस दौरान पिंकी देवी ने बच्चे को जान से मारने की धमकी दी थी. हत्या का मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने नामजद पिंकी देवी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अभिरक्षा में उसे न्यायालय में उपस्थित कराया गया. न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस जघन्य घटना से आस-पास के गांव में चर्चा का बाजार गरम है.

Next Article

Exit mobile version