रानीगंज : रानीगंज पुलिस ने परसाहाट बाजार के समीप एक युवक को देसी कट्टा व एक दर्जन कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. गिरफ्तार युवक को सोमवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि बरबन्ना मौजा व भरगामा थाना क्षेत्र के रहरिया मौजा के एक भूखंड पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद है.
मामले में एक पक्ष द्वारा नजायज मजमा बना कर अवैध हथियार के साथ जबरन भूमि कब्जा किये जाने से संबंधित तैयारी की गुप्त सूचना मिली थी. इस पर तत्काल कार्रवाई कर बेलसरा निवासी मनीष कुमार को एक कट्टा व एक दर्जन कारतूस के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है विवादित भूखंड के मालिकाना हक व कब्जे को लेकर गांव में दोनों पक्ष के लोगों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. फिलहाल स्थानीय पुलिस अधिकारी स्थिति पर नजर रखने की बात कह रहे हैं.