सामाजिक अंकेक्षण का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
फोटो:4-प्रशिक्षण में उपस्थित सेविकाएं प्रतिनिधि, अररियाबाल विकास परियोजना अररिया द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं को सामाजिक अंकेक्षण का तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रखंड संसाधन केंद्र में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को महिला पर्यवेक्षक विपुला कुमारी व दुर्गा रानी दास ने सेविकाओं को सामाजिक अंकेक्षण से पूर्व अपने-अपने आंगनबाड़ी केंद्र के सभी […]
फोटो:4-प्रशिक्षण में उपस्थित सेविकाएं प्रतिनिधि, अररियाबाल विकास परियोजना अररिया द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं को सामाजिक अंकेक्षण का तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रखंड संसाधन केंद्र में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को महिला पर्यवेक्षक विपुला कुमारी व दुर्गा रानी दास ने सेविकाओं को सामाजिक अंकेक्षण से पूर्व अपने-अपने आंगनबाड़ी केंद्र के सभी पंजियों को सही ढंग से संधारित करने, खर्च का ब्योरा तैयार करने, उपकरणों व केंद्र को सुसज्जित रखने, बच्चों की संपूर्ण उपस्थिति बरकरार रखने, टीएचआर व मध्याह्न भोजन पंजी की सही जानकारी रखने सहित पंजी संधारित करने की जानकारी दी. मौके पर केयर इंडिया के प्रखंड समन्वयक डॉ उत्तम कुमार ने भी प्रशिक्षणार्थियों को बच्चों की सेहत संबंधी जानकारी दी. सीडीपीओ नमिता घोष ने बताया कि प्रखंड के 320 सेविकाओं को सामाजिक अंकेक्षण से पूर्व की जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से दी जा रही है. अररिया प्रखंड की सेविकाओं को तीन ग्रुप में बांट कर तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है.