पूर्व मंत्री का पोस्टर फाड़ने पर थाना में दिया आवेदन
अररिया : पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन की तसवीर वाली होर्डिग से छेड़छाड़ करने वालों को परेशानी हो सकती है. इस बाबत एक भाजपा कार्यकर्ता ने दो लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी के लिए बुधवार को नगर थाना में आवेदन दिया है. आवेदक जोकीहाट थाना क्षेत्र के […]
अररिया : पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन की तसवीर वाली होर्डिग से छेड़छाड़ करने वालों को परेशानी हो सकती है. इस बाबत एक भाजपा कार्यकर्ता ने दो लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी के लिए बुधवार को नगर थाना में आवेदन दिया है.
आवेदक जोकीहाट थाना क्षेत्र के काकन गांव के निवासी मो सोहराब आलम हैं. उन्होंने आवेदन में लिखा है कि शहर के जागीर टोला में एक समर्थक द्वारा सैयद शाहनवाज हुसैन को पुन: राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाये जाने की खुशी में होर्डिग लगाया गया था. इसमें सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की तसवीर भी थी.
बुधवार को जागीर टोला के ही मो अफरोज पिता ताहिर व हैदर व अन्य चार लोग सांसद शाहनवाज हुसैन की तसवीर का ऊपरी हिस्सा ब्लेड से काट लिया, जब इस बाबत विरोध जताया तो नामजदों द्वारा न सिर्फ गाली-गलौज किया गया, बल्कि चाकू का भय दिखा कर मोबाइल भी छीन लिया.
आवेदन लेने के बाद नगर थाना पुलिस छानबीन में जुट गयी है. क्षतिग्रस्त होर्डिग को नगर थाना पुलिस के हवाले करते हुए कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध भाजपा कार्यकर्ता द्वारा किया गया है.