संवेदक के ट्रैक्टर चालक से मांगी रंगदारी
प्रतिनिधि, ताराबाड़ीताराबाड़ी से बेंगा जाने वाली सड़क में फुलवाड़ी के समीप बने डायवर्सन पर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के ट्रैक्टर चालक से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. इसको लेकर कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक शत्रुघ्न गुप्ता ने ताराबाड़ी थाना में रंगदारी मांगने वालों के विरुद्ध आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार संवेदक शत्रुघ्न गुप्ता का […]
प्रतिनिधि, ताराबाड़ीताराबाड़ी से बेंगा जाने वाली सड़क में फुलवाड़ी के समीप बने डायवर्सन पर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के ट्रैक्टर चालक से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. इसको लेकर कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक शत्रुघ्न गुप्ता ने ताराबाड़ी थाना में रंगदारी मांगने वालों के विरुद्ध आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार संवेदक शत्रुघ्न गुप्ता का ट्रैक्टर मंगलवार की सुबह पलासी प्रखंड के पिपरा कोठी घाट पर जा रहा था. ट्रैक्टर पर बांस बल्ला व अन्य सामान लदा हुआ था. डायवर्सन पर पहुंचने के बाद वहां अभय झा पिता भेख नाथ झा ने ट्रैक्टर चालक से एक हजार रुपये मांगा. और कहा कि डायवर्सन पार करोगे तो यह राशि देनी होगी. नहीं देने पर उसने ड्राइवर प्रमोद पासवान से भय दिखा कर जबरन पांच सौ रुपये ले लिया. संवेदक ने आवेदन में लिखा कि पिछले कई माह से इस तरह की वसूली की जा रही है. वहीं अभय झा ने बताया कि गांव वालों की सहमति से मंदिर निर्माण के लिए राशि ली जा रही है. इधर थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने बताया कि आवेदन मिला है. वे अभी जिला मुख्यालय में एक बैठक में हैं. थाना पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज करने की बात उन्होंने कही. पुरैनी गांव से दो बैल चोरी प्रतिनिधि, ताराबाड़ीताराबाड़ी थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव से शुक्रवार की रात चोरों ने भन्नू मंडल पिता विष्णु लाल मंडल का दो बैल चुरा लिया. इसको लेकर बैल के मालिक ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. ठंड व कोहरे के कारण हो रही मवेशी चोरी से किसानों में भय है.