वीरान पड़ा पुराना अस्पताल पुलिस कैंप से हुआ गुलजार
प्रतिनिधि, फारबिसगंज आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण तथा अपराधियों पर पैनी नजर रखने के लिए पूर्व में शहर के पुरानी अस्पताल को पुलिस कैंप बनाया गया था, जो काफी दिनों से वीरान पड़ा था. यह अब गुलजार होने की स्थिति में आ गया है. फारबिसगंज शहर को अपराध मुक्त रखने तथा पुलिस गश्त तेज करने के […]
प्रतिनिधि, फारबिसगंज आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण तथा अपराधियों पर पैनी नजर रखने के लिए पूर्व में शहर के पुरानी अस्पताल को पुलिस कैंप बनाया गया था, जो काफी दिनों से वीरान पड़ा था. यह अब गुलजार होने की स्थिति में आ गया है. फारबिसगंज शहर को अपराध मुक्त रखने तथा पुलिस गश्त तेज करने के उद्देश्य से एसपी विजय कुमार वर्मा ने मंगलवार से यहां 30 सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की है. जवानों ने मंगलवार से ही कार्य करना प्रारंभ कर दिया है.
प्रथम दिन अस्पताल मोड़ सहित शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर ये जवान पुलिस पदाधिकारी के साथ वाहन चेकिंग करने के अलावा शहर में लगने वाले जाम को भी हटाने में लगे रहे. 30 जवानों की प्रतिनियुक्ति से शहर के अमन पसंद लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की है. कहते हैं एसपी एसपी विजय कुमार वर्मा ने बताया कि फारबिसगंज पुरानी अस्पताल में अभी 30 सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. ये जवान दिन और रात शहर में गश्ती करेंगे तथा रात में शहर के कई स्थानों पर गेट लगा कर गहन जांच करेंगे. उन्होंने कहा कि वे शहर के लोगों के जान माल के सुरक्षा के प्रति हमेशा चिंतित रहते हैं. इसलिए फारबिसगंज में बल की तैनाती की है. जवान शहर की नाकेबंदी करने का काम करेंगे, ताकि आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों पर पैनी नजर रख उसे दबोच सकें.