24 घंटे के अंदर चोरों की नहीं हुई गिरफ्तारी तो होगा चक्का जाम

प्रतिनिधि, कुर्साकांटा24 घंटे के अंदर यदि कुर्साकांटा बाजार में हुई चोरी के मामले का खुलासा नहीं हुआ और चोर नहीं पकड़े गये तो कुर्साकांटा के व्यवसायी एक बार फिर सड़क पर उतरेंगे. ऐसा सूचना है कि गुरुवार को कुर्साकांटा के व्यवसायी चक्का जाम करेंगे. इसके लिए पुलिस प्रशासन को सूचना दिये जाने की बात कही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 7:02 PM

प्रतिनिधि, कुर्साकांटा24 घंटे के अंदर यदि कुर्साकांटा बाजार में हुई चोरी के मामले का खुलासा नहीं हुआ और चोर नहीं पकड़े गये तो कुर्साकांटा के व्यवसायी एक बार फिर सड़क पर उतरेंगे. ऐसा सूचना है कि गुरुवार को कुर्साकांटा के व्यवसायी चक्का जाम करेंगे. इसके लिए पुलिस प्रशासन को सूचना दिये जाने की बात कही गयी. मंगलवार की देर शाम पूर्व सांसद प्रदीप कुमार सिंह की उपस्थिति में व्यवसायियों ने बैठक की. बैठक में यह तय हुआ कि प्रशासनिक विफलता के कारण कुर्साकांटा बाजार सहित आसपास के गांवों में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है. व्यवसायियों ने कहा कि एक तरफ तो चोर व्यवसायियों को लूटते रहे, दूसरी ओर पुलिस नदारत रही. यदि कुहासे का ध्यान रख कर गश्ती की जाती तो एक साथ इतनी घटना नहीं होती. बैठक में पूर्व सांसद ने कहा कि एक बार फिर जंगलराज की पुनरावृत्ति शुरू हो गयी है. बैठक में सांसद के अलावा प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह, पूर्व मुखिया मुस्ताक अली, पंसस फिरोज आलम, अधिवक्ता सुशील झा, मो जमीलुर्रहमान, अमीन डीलर, स्थानीय व्यवसायियों में प्रणव गुप्ता, नवनीत कुमार, पंकज राय, विदुर ठाकुर, गुलाब सिंह, योगी साह, बबलू गुप्ता, पिंटू डीलर, रामसेवक साह, रामनाथ गुप्ता, चंदन साह, जगदीश साह, उमेश साह, रमेश साह मिथिलेश झा, विक्की, मुन्ना, मितुल साह, मुरली गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version