विद्यालय में हुई चोरी
प्रतिनिधि, ताराबाड़ीअररिया प्रखंड के क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मदनपुर से मंगलवार की रात स्टोर रूम से विद्यालय का गैस सिलिंडर व लगभग 200 बरतन की चोरी हो गयी है. इसको लेकर प्रधानाध्यापक चंद्रकला देवी ने स्थानीय मदनपुर ओपी में अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन दिया है. इसमें प्रधानाध्यापकने कहा है कि बुधवार को जब विद्यालय […]
प्रतिनिधि, ताराबाड़ीअररिया प्रखंड के क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मदनपुर से मंगलवार की रात स्टोर रूम से विद्यालय का गैस सिलिंडर व लगभग 200 बरतन की चोरी हो गयी है. इसको लेकर प्रधानाध्यापक चंद्रकला देवी ने स्थानीय मदनपुर ओपी में अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन दिया है. इसमें प्रधानाध्यापकने कहा है कि बुधवार को जब विद्यालय पहुंची और स्टोर रूम का दरवाजा खोला तो देखा कि स्टोर रूम के पीछे का ग्रिल टूटा हुआ है. गैस सिलिंडर व मध्याह्न भोजन का बरतन चोरी हो गयी है.