सड़क दुर्घटना में दो घायल
प्रतिनिधि, पलासीपलासी कलियागंज-जोकीहाट मार्ग पर गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार शकीला खातून पति स्व जहीरउद्दीन गांव बरहट स्थानीय चौक पर एक मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल गयी. वहीं पलासी में देसी शराब की दुकान के समीप मोटरसाइकिल चालक का संतुलन बिगड़ जाने […]
प्रतिनिधि, पलासीपलासी कलियागंज-जोकीहाट मार्ग पर गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार शकीला खातून पति स्व जहीरउद्दीन गांव बरहट स्थानीय चौक पर एक मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल गयी. वहीं पलासी में देसी शराब की दुकान के समीप मोटरसाइकिल चालक का संतुलन बिगड़ जाने से मोटरसाइकिल से गिर गयी. इससे मोटरसाइकिल चालक नरसिंह यादव इनारा चौक कनखुदिया निवासी घायल हो गया. दोनों घायलों का उपचार पीएचसी पलासी में डॉ एकबाल हुसैन ने किया.