महिला मुखिया गिरफ्तार
प्रेमिका के घर आना पड़ा महंगा बनाया बंधक, करायी शादी नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के नाथपुर पंचायत के इंदिरा आवास सहायक पंकज कुमार को प्रेमिका से मिलना महंगा पड़ गया. प्रेमिका से मिलने के दौरान ग्रामीणों ने पकड़ कर पहले तो उसे 12 घंटे तक बंधक बनाये रखा, फिर पंचायत की. पंचायत में हुए फैसले […]
प्रेमिका के घर आना पड़ा महंगा बनाया बंधक, करायी शादी
नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के नाथपुर पंचायत के इंदिरा आवास सहायक पंकज कुमार को प्रेमिका से मिलना महंगा पड़ गया. प्रेमिका से मिलने के दौरान ग्रामीणों ने पकड़ कर पहले तो उसे 12 घंटे तक बंधक बनाये रखा, फिर पंचायत की.
पंचायत में हुए फैसले के आलोक में बुधवार की रात नरपतगंज स्थित शिव मंदिर में उसकी प्रेमिका के साथ शादी करा दी. मिली जानकारी अनुसार नाथपुर के इंदिरा आवास सहायक पंकज कुमार मंगलवार रात मधुरा उत्तर वार्ड सात निवासी छबिया मेहता की पुत्री से मिलने उसके घर गया था. इस बात की भनक मिलते ही ग्रामीणों ने देर रात युवक को प्रेमिका से मिलते देख पकड़ कर रात भर बंधक बनाये रखा.
सुबह इसकी जानकारी युवक के परिजनों को जानकारी दी गयी. बुधवार को दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई. पंचायत में दोनों की शादी कराने का फरमान सुनाया गया. मुखिया प्रतिनिधि प्रलयंकर सिंह की अगुआई में हिंदू रीति रिवाज से बुधवार को रात शिव मंदिर में उसकी शादी करा दी गयी. बताया जाता है कि इंदिरा आवास सहायक का घर रानीगंज प्रखंड में है. वह छह माह से नरपतगंज में कमरा लेकर रहता था.