बाइक व ऑटो की टक्कर में तीन घायल
प्रतिनिधि, सिकटीप्रखंड क्षेत्र के भपटिया बगीचा टोला के निकट शनिवार को अहले सुबह ऑटो व मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए अररिया भेजा गया. प्राप्त जानकारी अनुसार भपटिया के राजेश पंडित मोटरसाइकिल से भट्टाबाड़ी से घर लौट रहे थे. इस बीच भपटिया के समीप […]
प्रतिनिधि, सिकटीप्रखंड क्षेत्र के भपटिया बगीचा टोला के निकट शनिवार को अहले सुबह ऑटो व मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए अररिया भेजा गया. प्राप्त जानकारी अनुसार भपटिया के राजेश पंडित मोटरसाइकिल से भट्टाबाड़ी से घर लौट रहे थे. इस बीच भपटिया के समीप खोरागाछ से अररिया की आ रहे ऑटो के साथ उनके बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर में राजेश पंडित व ऑटो में सवार मो साबिर आलम, इसलामउद्दीन घायल हो गये. दुर्घटना में राजेश पंडित का बायां हाथ, मो साबिर आलम का एक पैर टूट गया तथा इसलाम उद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया.