सांसद आदर्श ग्राम योजना कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की रहेगी भागीदारी

प्रतिनिधि, अररिया सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए चयनित हल्दिया बिहार गांव में रविवार को आयोजित होने वाले कई कार्यक्रमों में शिक्षा विभाग की भी भागीदारी रहेगी. उक्त जानकारी डीपीओ स्थापना मनोज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि फारबिसगंज प्रखंड के औराही पूर्वी पंचायत के अंतर्गत मध्य विद्यालय हल्दिया में छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक राशि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 7:02 PM

प्रतिनिधि, अररिया सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए चयनित हल्दिया बिहार गांव में रविवार को आयोजित होने वाले कई कार्यक्रमों में शिक्षा विभाग की भी भागीदारी रहेगी. उक्त जानकारी डीपीओ स्थापना मनोज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि फारबिसगंज प्रखंड के औराही पूर्वी पंचायत के अंतर्गत मध्य विद्यालय हल्दिया में छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक राशि का वितरण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सरकार का निर्देश है कि 22 दिसंबर से पांच जनवरी तक विभिन्न विद्यालयों में पोशाक राशि का वितरण किया जायेगा. चूंकि राशि प्राप्त हो गयी है, इसलिए आदर्श ग्राम योजना में कार्यक्रम के अंतर्गत पोशाक राशि का वितरण किया जायेगा. इधर सर्वशिक्षा अभियान के नवपदस्थापित डीपीओ अब्दुर्रज्जाक ने जानकारी दी है कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत रविवार को नि:शक्त बच्चों के लिए प्रखंड स्तर से शिविर आयोजित किया जायेगा. इसके अलावा मदरसा इस्लामिया अलिया हल्दिया में एमएसडीपी योजना के तहत छह कमरों का भवन निर्माण कराया जायेगा, जिसका शिलान्यास सांसद तसलीमउद्दीन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version