भारतीय जनता मजदूर महासंघ देगा धरना
प्रतिनिधि, अररियानगर परिषद अररिया में दो वर्षों के बीच कराये गये निविदा, डस्टबीन की खरीद में गड़बड़ी, वेपर लाइट व कूड़ा-कचरा फेंकने वाला ठेला की खरीदारी में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखने सहित आइएसडीपी योजना में धांधली को ले भारतीय जनता मजदूर संघ के कार्यकर्ता धरना देंगे. इस बाबत संघ के जिला उपाध्यक्ष शिवशंकर दास, […]
प्रतिनिधि, अररियानगर परिषद अररिया में दो वर्षों के बीच कराये गये निविदा, डस्टबीन की खरीद में गड़बड़ी, वेपर लाइट व कूड़ा-कचरा फेंकने वाला ठेला की खरीदारी में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखने सहित आइएसडीपी योजना में धांधली को ले भारतीय जनता मजदूर संघ के कार्यकर्ता धरना देंगे. इस बाबत संघ के जिला उपाध्यक्ष शिवशंकर दास, नगर अध्यक्ष उमेश पासवान, रितेश झा व घन्नो पासवान ने एसडीओ को आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि मंगलवार को समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया जायेगा.