आज करेंगे सांसद हल्दिया गांव को आदर्श ग्राम बनाने की घोषणा
तैयारी पूरी, हल्दिया गांव सज कर तैयारप्रतिनिधि, फारबिसगंज सांसद तसलीमउद्दीन फारबिसगंज प्रखंड के हल्दिया गांव को आदर्श ग्राम बनाने की विधिवत घोषणा रविवार को आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम के दौरान करेंगे. कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. हल्दिया गांव को दुल्हन की तरह सजाया गया है. वहीं स्थानीय मदरसा में भव्य मंच […]
तैयारी पूरी, हल्दिया गांव सज कर तैयारप्रतिनिधि, फारबिसगंज सांसद तसलीमउद्दीन फारबिसगंज प्रखंड के हल्दिया गांव को आदर्श ग्राम बनाने की विधिवत घोषणा रविवार को आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम के दौरान करेंगे. कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. हल्दिया गांव को दुल्हन की तरह सजाया गया है. वहीं स्थानीय मदरसा में भव्य मंच भी बनाया गया है. रविवार को ही हल्दिया में इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन राशि, छात्रवृत्ति, पोशाक राशि सहित सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजना के वितरण के लिए स्टॉल बनाये गये हैं. बीडीओ गोपाल कृष्णन, मुखिया मो सलाउद्दीन, पैक्स अध्यक्ष मजहर आलम, असलम, संकुल समन्वयक अभिषेक रंजन कार्यक्रम स्थल की तैयारी में लगे हैं.