गलत कागजात पर सिम निर्गत करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई-एसपी
बनाया गया है साइबर नेटवर्किंग का अलग सेलप्रतिनिधि, फारबिसगंज अररिया व फारबिसगंज शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सिम कार्ड बेचने वाले दुकानों को सूची बद्ध करने तथा यहां से छह महीने के अंदर निर्गत सिम कार्ड के सत्यापन के लिए अलग से साइबर नेटवर्किंग सेल बनाया गया है, जो देखेगा कि सिम गलत ढंग से […]
बनाया गया है साइबर नेटवर्किंग का अलग सेलप्रतिनिधि, फारबिसगंज अररिया व फारबिसगंज शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सिम कार्ड बेचने वाले दुकानों को सूची बद्ध करने तथा यहां से छह महीने के अंदर निर्गत सिम कार्ड के सत्यापन के लिए अलग से साइबर नेटवर्किंग सेल बनाया गया है, जो देखेगा कि सिम गलत ढंग से लेकर तो इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. एसपी ने बताया कि फर्जी कागजात के आधार पर सिम कार्ड निर्गत करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी.