मारपीट कर बाइक छीनी, मामला दर्ज
प्रतिनिधि, पलासीपुराने भूमि विवाद को ले प्रखंड के रंगदाहा गांव में शनिवार को पूर्व से घात लगाये लोगों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की व मोटरसाइकिल छीन लिया. पीडि़त बेनी निवासी नजीमउद्दीन ने पलासी थाना को इसकी सूचना दी. सूचना पर सअनि अशोक कुमार सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर आरोपियों से मोटरसाइकिल […]
प्रतिनिधि, पलासीपुराने भूमि विवाद को ले प्रखंड के रंगदाहा गांव में शनिवार को पूर्व से घात लगाये लोगों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की व मोटरसाइकिल छीन लिया. पीडि़त बेनी निवासी नजीमउद्दीन ने पलासी थाना को इसकी सूचना दी. सूचना पर सअनि अशोक कुमार सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर आरोपियों से मोटरसाइकिल बरामद किया. घटना को लेकर पीडि़त के आवेदन पर स्थानीय थाना में कांड 260/14 दर्ज कर लिया गया है. प्राथमिकी में मो शमीम, मो ढकना, मो बोका, मो बलि मोहम्मद, अब्दुल रशीद, मो साकिब को नामजद बनाया गया है. पीडि़त ने आवेदन में लिखा है कि शनिवार को घर से आने के क्रम में उक्त लोगों ने पूर्व से चल रहे भूमि विवाद को लेकर रंगदाहा गयासपुर के समीप घात लगा कर हमला कर दिया. इसके बाद उनकी बाइक छीन ली.