वयोवृद्ध समाजसेवी का निधन

प्रतिनिधि, कुर्साकांटा कुआड़ी पंचायत के वयोवृद्ध समाजसेवी 115 वर्षीय मो जहीर का शनिवार की संध्या उनके आवास पर निधन हो गया. पंचायत के मुखिया जावेद आलम के वृद्ध पिता जहीर एक सुलझे हुए इनसान थे तथा समाज के प्रति उत्तरदायित्व निभाने में सक्रिय भूमिका अदा करते थे. उनके निधन की खबर पाकर पूरा प्रखंड मर्माहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 6:02 PM

प्रतिनिधि, कुर्साकांटा कुआड़ी पंचायत के वयोवृद्ध समाजसेवी 115 वर्षीय मो जहीर का शनिवार की संध्या उनके आवास पर निधन हो गया. पंचायत के मुखिया जावेद आलम के वृद्ध पिता जहीर एक सुलझे हुए इनसान थे तथा समाज के प्रति उत्तरदायित्व निभाने में सक्रिय भूमिका अदा करते थे. उनके निधन की खबर पाकर पूरा प्रखंड मर्माहत है. मुखिया श्री आलम को प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह, पूर्व प्रमुख सुशील सिंह, पूर्व मुखिया मुश्ताक अलि, मजहर इमाम, मुखिया बालकृष्ण सिंह, बासुदेव सिंह, मो हातिम, सरपंच मो शमसुल, सियाराम यादव आदि ने सांत्वना दी.

Next Article

Exit mobile version