अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये आयुष चिकित्सक
प्रतिनिधि,अररियाआयुष मेडिकल सर्विस एसोसिएशन बिहार के आह्वान पर अररिया जिला के सभी आयुष चिकित्सक अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. आयुष चिकित्सकों के हड़ताल पर चले जाने से एपीएचसी से लेकर सदर अस्पताल अररिया तक रोगियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीण […]
प्रतिनिधि,अररियाआयुष मेडिकल सर्विस एसोसिएशन बिहार के आह्वान पर अररिया जिला के सभी आयुष चिकित्सक अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. आयुष चिकित्सकों के हड़ताल पर चले जाने से एपीएचसी से लेकर सदर अस्पताल अररिया तक रोगियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीण क्षेत्र में हो रही है, जहां के एपीएचसी में एलोपैथिक चिकित्सक की जगह आयुष चिकित्सक ही पदस्थापित हैं. डॉ श्रीकांत व डॉ विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि वे लोग आसमा के आह्वान पर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. एसोसिएशन की मांगों में एलोपैथिक चिकित्सक के समकक्ष मानदेय तथा बिना शर्त सेवा नियमित करना शामिल है. आयुष चिकित्सक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ मिन्हाज आलम ने बताया कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.