समाजसेवी सह व्यवसायी के निधन से फारबिसगंज मर्माहत
फोटो:11-व्यवसायी का निधन फोटो:12-व्यवसायी के घर संवेदना व्यक्त करने पहुंचे स्थानीय लोग प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के छुआपट्टी निवासी 80 वर्षीय वरिष्ठ समाज सेवी सह व्यवसायी व नप के पूर्व अध्यक्ष सुनीता जैन के ससुर डालचंद जी लूनिया का सोमवार को निधन हो गया. वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनके निधन की खबर […]
फोटो:11-व्यवसायी का निधन फोटो:12-व्यवसायी के घर संवेदना व्यक्त करने पहुंचे स्थानीय लोग प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के छुआपट्टी निवासी 80 वर्षीय वरिष्ठ समाज सेवी सह व्यवसायी व नप के पूर्व अध्यक्ष सुनीता जैन के ससुर डालचंद जी लूनिया का सोमवार को निधन हो गया. वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनके निधन की खबर सुनते ही पूर्व विधायक मायानंद ठाकुर, मूलचंद गोलछा, अरविंद गोयल, वार्ड पार्षद शाद अहमद, राजा अलि, रण विजय, अनूप कुमार जायसवाल, धीरज पासवान, संजय केसरी आदि उनके आवास पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी.