उपभोक्ताओं ने किया विद्युत कार्यालय में हंगामा
समय से पहले काउंटर बंद कर देने का लगाया आरोपफोटो:10 -विद्युत कार्यालय परिसर में एकत्र भीड़ प्रतिनिधि, कुर्साकांटाप्रखंड मुख्यालय स्थित विद्युत कार्यालय में उपभोक्ताओं ने मंगलवार को हंगामा किया. नये कनेक्शन लेने पहुंचे सौरगांव, कुआड़ी, कमलदाहा, रहटमीना व लक्ष्मीपुर आदि पंचायत के उपभोक्ताओं ने समय से पहले आवेदन लेने के लिए बनाये गये काउंटर को […]
समय से पहले काउंटर बंद कर देने का लगाया आरोपफोटो:10 -विद्युत कार्यालय परिसर में एकत्र भीड़ प्रतिनिधि, कुर्साकांटाप्रखंड मुख्यालय स्थित विद्युत कार्यालय में उपभोक्ताओं ने मंगलवार को हंगामा किया. नये कनेक्शन लेने पहुंचे सौरगांव, कुआड़ी, कमलदाहा, रहटमीना व लक्ष्मीपुर आदि पंचायत के उपभोक्ताओं ने समय से पहले आवेदन लेने के लिए बनाये गये काउंटर को बंद करने पर नाराजगी जतायी. आक्रोशित उपभोक्ताओं राजू मंडल, संतोष साह, बालो यादव व चंदन यादव, विरेंद्र मंडल आदि ने स्थानीय विद्युत कर्मियों पर समय से पहले काउंटर बंद कर चले जाने का आरोप लगाया. वहीं विद्युत कनीय अभियंता नीरज कुमार ने बताया कि कर्मियों की कमी हो जाने के कारण काउंटर को बंद कर इसकी सूचना बिजली सहायक अभियंता को दे दी गयी है.