9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व वसूली में लक्ष्य से काफी आगे चल रहा है जिला परिवहन महकमा

वार्षि लक्ष्य आठ करोड़ 39 लाख, आठ माह में वसूली छह करोड़ के पारप्रतिनिधि, अररियापिछले कई सालों की तरह इस वित्तीय वर्ष में भी जिला का परिवहन महकमा राजस्व वसूली में लक्ष्य से काफी आगे चल रहा है़ हालंकि वार्षिक लक्ष्य प्राप्त करना अभी बाकी है, पर मासिक लक्ष्य को देखें तो अप्रैल से नवंबर […]

वार्षि लक्ष्य आठ करोड़ 39 लाख, आठ माह में वसूली छह करोड़ के पारप्रतिनिधि, अररियापिछले कई सालों की तरह इस वित्तीय वर्ष में भी जिला का परिवहन महकमा राजस्व वसूली में लक्ष्य से काफी आगे चल रहा है़ हालंकि वार्षिक लक्ष्य प्राप्त करना अभी बाकी है, पर मासिक लक्ष्य को देखें तो अप्रैल से नवंबर तक राजस्व वसूली मासिक लक्ष्य से अधिक ही रही है़ नवबंर का आलम ये है कि 76 लाख के मासिक लक्ष्य के विरुद्घ वसूली लगभग 97 लाखा हुई़ परिवहन कार्यालय को आठ करोड़ 39 लाख की राजस्व वसूली का वार्षिक लक्ष्य दिया गया है़परिवहन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वार्षिक लक्ष्य के विरुद्घ कार्यालय ने विभिन्न मदों में आठ माह में छह करोड़़ 65 हजार 133 रुपये की वसूली कर ली है़ कार्यालय से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल माह में लक्ष्य था 50 लाख, वसूली 47 लाख 21 हजार 531 रुपये हुई. मई के 50 लाख के लक्ष्य के विरुद्घ 66 लाख से अधिक की वसूली हुई. इसी प्रकार जून में 76 लाख के विरुद्घ लगभग 75 लाख, जुलाई में 67 लाख के लक्ष्य के विरुद्घ 82 लाख 35 हजार से अधिक की राजस्व वसूली हुई.अगस्त में 67 लाख के विरुद्ध 75 लाख, सितंबर में 67 लाख के विरुद्ध 73 लाख 88 हजार, अक्तूबर में 84 लाख के विरुद्ध 84 लाख 33 हजार की वसूली हुई. वहीं नवंबर में लक्ष्य 76 लाख के विरुद्ध वसूली 96 लाख 70 हजार को पार कर गयी है.मिली जानकारी के अनुसार विभाग ने लगभग एक करोड़ दो लाख की राशि कर से प्राप्त की है, जबकि अतिरिक्त कर के जरिया लगभग एक करोड़ 52 लाख की राजस्व वसूली हो पायी है़ बकाया कर की वसूली से 10 लाख 75 हजार से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है़ अर्थदंड से भी लगभग 30 लाख की राजस्व वसूली परिवहन कार्यालय ने की है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें