घटना के बाद से ही डरे सहमे हैं पीडि़त
प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पिठौरा पंचायत के वार्ड संख्या सात में रविवार देर रात जमीन विवाद में हुई मारपीट, लूटपाट व कथित दुष्कर्म की घटना के बाद से पीडि़त परिवार सहमे हैं. पीडि़त में मो अब्बास, मो युनूस, अमीर हुसैन, मो इसराइल, मो जिबराइल, मो निकाइल, रुवेदा खातून, बेचनी खातून, जनवी खातून, हलीसा खातून, […]
प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पिठौरा पंचायत के वार्ड संख्या सात में रविवार देर रात जमीन विवाद में हुई मारपीट, लूटपाट व कथित दुष्कर्म की घटना के बाद से पीडि़त परिवार सहमे हैं. पीडि़त में मो अब्बास, मो युनूस, अमीर हुसैन, मो इसराइल, मो जिबराइल, मो निकाइल, रुवेदा खातून, बेचनी खातून, जनवी खातून, हलीसा खातून, मो शेरु खातून ने बताया कि लगातार हो रही घटना से पूरा परिवार सहमा है. हालांकि इन लोगों ने कहा कि इस जमीन से पुराना रिश्ता है. इसे किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जायेगा.