समस्या हो तो, सीधे मिलें पेंशनर

समारोह पूर्वक मनाया गया पेंशनर दिवसफोटो:2-पेंशनर दिवस पर उपस्थित अतिथि व अन्य प्रतिनिधि, अररिया पेंशनर भवन में बुधवार को एसबीआइ मुख्य शाखा के तत्वावधान में पेंशनर दिवस मनाया गया. मौके पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष मो मोहसिन ने की. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अपर समाहर्ता मुनी लाल जमादार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 7:02 PM

समारोह पूर्वक मनाया गया पेंशनर दिवसफोटो:2-पेंशनर दिवस पर उपस्थित अतिथि व अन्य प्रतिनिधि, अररिया पेंशनर भवन में बुधवार को एसबीआइ मुख्य शाखा के तत्वावधान में पेंशनर दिवस मनाया गया. मौके पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष मो मोहसिन ने की. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अपर समाहर्ता मुनी लाल जमादार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अररिया के अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ बीके ठाकुर उपस्थित थे. समारोह में उपस्थित एसबीआइ मुख्य शाखा के प्रबंधक राजेंद्र कुमार आचार्य ने कहा कि वे पेंशनरों की बेहद इज्जत करते हैं. उनकी किसी भी समस्याओं को अपनी समस्या समझ कर उसे जल्द दूर करने का प्रयास करते हैं. उन्होंने पेंशनरों को ऋण उपलब्ध कराने की जानकारी देते हुए कहा कि बैंक के कुछ नियम हैं, उससे वे बंधे हैं. हालांकि उन्होंने उपस्थित पेंशनरों से वादा किया कि आपको किसी भी तरह की समस्या हो, तो वे सीधे मिलें. एसबीआइ एडीबी शाखा के प्रबंधक मनोज कुमार अंबष्ट ने पेंशनरों को दी जाने वाली ऋण सुविधा की विस्तारपूर्वक जानकारी की. उन्होंने कहा कि किसी भी काम के लिए आपको परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा. इसके अलावा समारोह को बैंक पदाधिकारी मनोज कुमार दास, जुबैरूल हसन, डॉ नवल किशोर दास, गंगा प्रसाद, ग्यासउद्दीन, डॉ (कैप्टन) एसआर झा, ब्रह्मदेव झा आदि ने भी संबोधित किया. मंच का संचालन पूर्व सचिव राजमोहन सिंह ने किया. मौके पर कलानंद दास, नवीन कुमार वर्मा, शशि कुमार वर्मा, नवकांत मिश्रा, कुमार उमा नाथ सिंह, आनंद मोहन सिन्हा, विनोद कुमार वर्मा, विनय कुमार झा, सविता सिंह, सत्य नारायण मंडल, डॉ कपिलेश्वर प्रसाद सिन्हा सहित दर्जनों पेंशनर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version