कुहासों की चादर में लिपटा रहा शहर

शीत लहर का प्रकोप जारीफोटो:7-प्रतिनिधि, अररियासर्द मौसम में बुधवार को जहां सुबह कुहासे की चादर के कारण भगवान भास्कर के दर्शन नहीं हो पाया. वहीं दोपहर में सूरज थोड़ी देर के लिए निकला, पर इससे भी लोगों को कोई खास राहत नहीं मिली. दोपहर बाद एक बार फिर शहर कुहासे के आगोश में चला गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 9:02 PM

शीत लहर का प्रकोप जारीफोटो:7-प्रतिनिधि, अररियासर्द मौसम में बुधवार को जहां सुबह कुहासे की चादर के कारण भगवान भास्कर के दर्शन नहीं हो पाया. वहीं दोपहर में सूरज थोड़ी देर के लिए निकला, पर इससे भी लोगों को कोई खास राहत नहीं मिली. दोपहर बाद एक बार फिर शहर कुहासे के आगोश में चला गया. सर्दी बढ़ गयी. कामकाजी लोग कामों को निबटा कर घर की ओर चल पड़े. सामान्य दिनों की अपेक्षा सब्जी दुकानों के पास लगने वाली भीड़ में कमी आ गयी. चाय-नाश्ता के दुकानों पर भी शाम होते लोगों की आवाजाही घट गयी. सड़कों पर दौड़ने वाले वाहन भी कम हो गये. रिक्शा चलाने वाले भी घर लौटने की जल्दी में दिखे. शाम होते ही शहर के चांदनी चौक, अस्पताल चौक, बस पड़ाव सहित अन्य जगहों पर लगने वाले रिक्शा चालकों का जमावड़ा नजर नहीं आया. हां! कुहासा से बेपरवाह अंडा बेचने वाले अपनी दुकान सड़क किनारे लगा कर ग्राहकों को अंडा व अंडे से बने सामान दे रहे थे. हालांकि उन्हें भी इस बात का दर्द था कि ज्यादा ठंड के कारण ग्राहकों की संख्या में कमी आ गयी है.

Next Article

Exit mobile version