बासगीत परचा बनाने में बरती जा रही है अनियमितता

प्रतिनिधि, अररियाजिले के सभी अंचल कार्यालय में कथित कुव्यवस्था को ले रालोसपा के जिलाध्यक्ष रमेश मेहता ने जिलाधिकारी को आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने कहा कि जिले के प्राय: प्रखंडों में आये दिन बिना स्थल निरीक्षण के जारी बासगीत परचा व मोटेशन कर देने के कारण भूमि विवाद का मामला बढ़ रहा है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 7:02 PM

प्रतिनिधि, अररियाजिले के सभी अंचल कार्यालय में कथित कुव्यवस्था को ले रालोसपा के जिलाध्यक्ष रमेश मेहता ने जिलाधिकारी को आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने कहा कि जिले के प्राय: प्रखंडों में आये दिन बिना स्थल निरीक्षण के जारी बासगीत परचा व मोटेशन कर देने के कारण भूमि विवाद का मामला बढ़ रहा है. इस तरह से गलत ढंग से बासगीत परचा दिये जाने से समाज में वैमनस्यता बढ़ रही है. आवेदन में कहा है कि गलत दस्तावेज बनने के कारण दखलकार गरीब व कमजोर वर्ग के लोग अपनी भूमि से बेदखल हो रहे हैं और दबंग ऐसी भूमि पर कब्जा कर रहे हैं. उन्होंने डीएम से अनुरोध किया है कि इस पर रोक लगायी जाय.

Next Article

Exit mobile version