बाइक की ठोकर से महिला घायल
प्रतिनिधि, कुर्साकांटा कुर्साकांटा-कपरफोड़ा मुख्य सड़क पर गुरुवार को बाइक की चपेट में आने से 50 वर्षीय महिला घायल हो गयी. जानकारी अनुसार जागीर पीपरा निवासी बासुदेव सिंह की 50 वर्षीय पत्नी सुंदरी देवी मैगरा गांव स्थित अपनी बेटी से मिल कर लौट रही थी. इसी क्रम में हत्ता चौक से कमलदाहा की ओर जा रहे […]
प्रतिनिधि, कुर्साकांटा कुर्साकांटा-कपरफोड़ा मुख्य सड़क पर गुरुवार को बाइक की चपेट में आने से 50 वर्षीय महिला घायल हो गयी. जानकारी अनुसार जागीर पीपरा निवासी बासुदेव सिंह की 50 वर्षीय पत्नी सुंदरी देवी मैगरा गांव स्थित अपनी बेटी से मिल कर लौट रही थी. इसी क्रम में हत्ता चौक से कमलदाहा की ओर जा रहे मोटरसाइकिल संख्या बीआर 38 एफ 2086 ने महिला को ठोकर मार दी. हादसे के बाद चालक मोटरसाइकिल छोड़ कर फरार हो गया. प्राथमिक चिकित्सा के बाद पीएचसी प्रभारी डॉ आरएन झा ने घायल महिला को उचित इलाज के लिए अररिया रेफर कर दिया. सूचना पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने मोटरसाइकिल को अपने कब्जे लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है.