विद्यालयों की व्यवस्था करें सुदृढ़
प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड स्थित आदर्श मध्य विद्यालय कुर्साकांटा में गुरुवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें बीइओ रामदयाल शर्मा ने विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व सभी सीआरसीसी को विद्यालय की सभी प्रकार की व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. उन्होंने एमडीएम संचालन में मेनू के अनुपालन के साथ-साथ भोजन में ब्रांडेड कंपनियों का […]
प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड स्थित आदर्श मध्य विद्यालय कुर्साकांटा में गुरुवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें बीइओ रामदयाल शर्मा ने विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व सभी सीआरसीसी को विद्यालय की सभी प्रकार की व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. उन्होंने एमडीएम संचालन में मेनू के अनुपालन के साथ-साथ भोजन में ब्रांडेड कंपनियों का मसाला, तेल, नमक आदि का उपयोग करने का निर्देश दिया. किचन शेड की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश प्रधानाध्यापकों को दिया. उन्होंने सीआरसीसी को विद्यालयों का नियमित निरीक्षण कर रिपोर्ट बीआरसी को उपलब्ध कराने की बात कही. 22 दिसंबर से वितरित होने वाले पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का निर्धारित तिथि के अनुसार वितरण का आदेश भी प्रधानाध्यापक को दिया. उन्होंने कहा कि अगर संबंधित विद्यालयों से किसी भी प्रकार की शिकायत मिली तो वैसे विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व शिक्षक बक्से नहीं जायेंगे. मौके पर बीआरपी अरविंद राम, विजेंद्र मंडल, शाहनवाज, सीआरसीसी व सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद थे.