आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

प्रतिनिधि, नरपतगंजनरपतगंज महावीर चौक पर गुरुवार की देर शाम ग्रामीणों ने भाजपा नेता बब्लू यादव के नेतृत्व में थानाध्यक्ष के विरोध में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. जाम समर्थकों का कहना था कि थानाध्यक्ष किसी खास जाति को संरक्षण दे रहे हैं. मामला नरपतगंज के एक युवती के अपहरण से जुड़ा है. जाम समर्थकों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 9:02 PM

प्रतिनिधि, नरपतगंजनरपतगंज महावीर चौक पर गुरुवार की देर शाम ग्रामीणों ने भाजपा नेता बब्लू यादव के नेतृत्व में थानाध्यक्ष के विरोध में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. जाम समर्थकों का कहना था कि थानाध्यक्ष किसी खास जाति को संरक्षण दे रहे हैं. मामला नरपतगंज के एक युवती के अपहरण से जुड़ा है. जाम समर्थकों का कहना था कि नरपतगंज थाना पुलिस यदि प्रयास करती, तो अपहर्ता भी गिरफ्तार होते. लोगों का कहना था कि युवती खुद थाना में नहीं गयी, बल्कि एक सुनियोजित साजिश के तहत युवती को महिला थाना भेजा गया, ताकि अपहर्ता युवक के पक्ष में युवती बयान दे सके. इधर थानाध्यक्ष जनिफउद्दीन ने बताया कि वे इस समय कांड के अनुसंधान में थाना क्षेत्र से बाहर हैं. वैसे उन्होंने कानून सम्मत कार्य किया है. लोगों को संवैधानिक अधिकार है कि वे किसी का विरोध करें अथवा किसी का समर्थन.

Next Article

Exit mobile version