क्विज व पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 12 छात्रों का चयन

नवोदय एलुमनी द्वारा किया जा रहा है आयोजनप्रतिनिधि, अररिया नवोदय एलुमनी एसोसिएशन द्वारा सात दिसंबर को आयोजित क्वेस्ट फॉर द बेस्ट अंतर जिला क्विज व पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रथम चरण में अररिया जिले के विभिन्न विद्यालय के कुल 12 छात्र-छात्राओं का चयन अंतिम चरण के लिए किया गया. इसमें छह जोड़ी छात्र-छात्राएं क्विज में तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 6:02 PM

नवोदय एलुमनी द्वारा किया जा रहा है आयोजनप्रतिनिधि, अररिया नवोदय एलुमनी एसोसिएशन द्वारा सात दिसंबर को आयोजित क्वेस्ट फॉर द बेस्ट अंतर जिला क्विज व पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रथम चरण में अररिया जिले के विभिन्न विद्यालय के कुल 12 छात्र-छात्राओं का चयन अंतिम चरण के लिए किया गया. इसमें छह जोड़ी छात्र-छात्राएं क्विज में तथा छह छात्र-छात्राएं पेंटिंग में चयनित किये गये हैं. जूनियर ग्रुप क्विज प्रतियोगिता में अंतिम चरण के लिए चयनित होने वालों में जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्या भूषण व मयंक मानस, आकर्षण प्रकाश व एकता घोष, ओसामा अंसारी व कुंदन कुमार, सीनियर ग्रुप के केंद्रीय विद्यालय के शफाक तमन्ना व छाया गुप्ता, स्कॉटिश पब्लिक स्कूल की प्रियंका भारती व लवली, जवाहर नवोदय विद्यालय के आकाश कुमार व आशिष कुमार शामिल हैं. वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप में केंद्रीय विद्यालय के मोहित कुमार, विकास कुमार तथा जवाहर नवोदय विद्यालय की सिम्मी शाहिन, जूनियर ग्रुप में केंद्रीय विद्यालय की वैभवी कुमारी, ईशा कुमारी तथा मध्य विद्यालय भरना अररिया के जय कृष्ण कुमार शामिल है. नवोदय एलुमी एसोसिएशन द्वारा जानकारी दी गयी है कि प्रतियोगिता के अंतिम चरण का आयोजन 21 दिसंबर को जवाहर नवोदय विद्यालय गढ़बनैली पूर्णिया में सुबह नौ बजे से होना तय है.

Next Article

Exit mobile version