पाट गोदाम में लगी आग, तीन लाख रुपये का जला पाट

अगलगी से एक महादलित का उजड़ा आशियानाफोटो: 14 -अगलगी में जले सामानों को एकत्रित करते पीडि़त प्रतिनिधि, रानीगंजक्षेत्र के बरबन्ना पंचायत अंतर्गत सरवाहा गांव में रानीगंज सुपौल एनएच 327इ के किनारे स्थित एक पाट गोदाम में गुरुवार की रात्रि आग लग गयी. आग से व्यवसायी का लगभग तीन लाख रुपये मूल्य का पाट जल गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 8:03 PM

अगलगी से एक महादलित का उजड़ा आशियानाफोटो: 14 -अगलगी में जले सामानों को एकत्रित करते पीडि़त प्रतिनिधि, रानीगंजक्षेत्र के बरबन्ना पंचायत अंतर्गत सरवाहा गांव में रानीगंज सुपौल एनएच 327इ के किनारे स्थित एक पाट गोदाम में गुरुवार की रात्रि आग लग गयी. आग से व्यवसायी का लगभग तीन लाख रुपये मूल्य का पाट जल गया. वहीं एक महादलित का घर व एक दुकान भी जल गया है. कुल मिला कर लगभग सवा तीन लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया. पीडि़त व्यवसायी मुकुंद प्रसाद ने कहा कि किसी ट्रक का दो टायर खुल कर गोदाम में घुस गया. टायर की गरमी से गोदाम में रखे पाट में आग लग गयी. आग की तेज लपटों को देख लोगों ने अगलगी की सूचना स्थानीय पुलिस व पीडि़त को दिया. रानीगंज थाना से पहुंचे दमकल कर्मी व स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाई गयी. लेकिन तब तक गोदाम के बगल में बसे सुकरू ऋषिदेव का आशियाना उजड़ गया. इसके साथ ही जीतन ऋषिदेव का एक दुकान भी जल कर राख हो गया. सुकरू ऋषिदेव की पत्नी भोली देवी ने कहा कि घटना के समय बच्चों के साथ घर में सोयी थी. घर में लगी आग देख किसी तरह अपना व बच्चों का जान बचा पायी. घर में रखा सब कुछ जल गया. पीडि़तों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस व अंचल कार्यालय को देने की बात कही. वहीं सीओ रमण कुमार सिंह ने कहा कि हल्का कर्मचारी से क्षति का आकलन कर पीडि़त परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरित करवायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version