बीडीओ ने कर्मियों को पढ़ाया लोकसंवेदना का पाठ

फोटो:18-बैठक में कर्मियों को लोक संवेदना का पाठ पढ़ाते बीडीओ प्रतिनिधि, जोकीहाटआइटीसी भवन जोकीहाट में बीडीओ अमित कुमार अमन की अध्यक्षता में लोक संवेदना अधिकार के तहत गुरुवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया़ कार्यशाला में बीडीओ ने उपस्थित सरकारी कर्मियों को बताया कि जनप्रतिनिधि व आम जनता को सम्मान देना और उन्हें संतुष्ट करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 8:03 PM

फोटो:18-बैठक में कर्मियों को लोक संवेदना का पाठ पढ़ाते बीडीओ प्रतिनिधि, जोकीहाटआइटीसी भवन जोकीहाट में बीडीओ अमित कुमार अमन की अध्यक्षता में लोक संवेदना अधिकार के तहत गुरुवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया़ कार्यशाला में बीडीओ ने उपस्थित सरकारी कर्मियों को बताया कि जनप्रतिनिधि व आम जनता को सम्मान देना और उन्हें संतुष्ट करना हमारा पहला कर्तव्य है़ हम जनता के हैं़ हमसे जनता व जनप्रतिनिधियों की अपेक्षा रहती है़ इसलिए आम लोगों व जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय आवश्यक है़ इसी को स्थापित करने के लिए बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी द्वारा लोक संवेदना कार्यशाला का आयोजन किया गया है़ कार्यशाला में प्रखंड के सभी पंचायत सचिव, सभी आवास सहायक, सभी पर्यवेक्षक व प्रखंड कर्मी उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version