बीआरसी में हुआ खेल कूद का आयोजन

सिकटी. प्रखंड संसाधन केंद्र खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को प्लस टू राजकीयकृत उच्च विद्यालय बरदाहा मैदान पर आयोजित की गयी. खेल कूद प्रतियोगिता के प्रथम दिन 100 मीटर, 400 मीटर रीले दौड़, वॉलीबॉल, कबड्डी जिसमें छात्र व छात्राओं की अलग-अलग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. मेले का आयोजन वरीय शिक्षक बिहारी लाल बैठा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 9:02 PM

सिकटी. प्रखंड संसाधन केंद्र खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को प्लस टू राजकीयकृत उच्च विद्यालय बरदाहा मैदान पर आयोजित की गयी. खेल कूद प्रतियोगिता के प्रथम दिन 100 मीटर, 400 मीटर रीले दौड़, वॉलीबॉल, कबड्डी जिसमें छात्र व छात्राओं की अलग-अलग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. मेले का आयोजन वरीय शिक्षक बिहारी लाल बैठा के निर्देशन में आयोजित किया गया. इन प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया तथा ऐसे प्रतिभागी जो कि प्रखंड स्तर पर सफल हुए उनका चयन जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है. इस सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट में प्रखंड के सभी 11 संकुल से चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया. वहीं सभी संकुल के संचालन व समन्वयक बच्चों का उत्साह वर्धन कर रहे थे. जबकि कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार, प्रतिभा कुमारी, जयंत कुमार, रवींद्र कुमार कर रहे थे. जबकि निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में राजेश कुमार मिश्रा, सत्य नारायण मंडल, देवानंद विश्वास, बैद्यनाथ यादव, महा नंद बैठा उपस्थित ये कही सभी विद्यालय के शिक्षक बच्चों के साथ उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version