भुगतान संबंधी शिकायत को गंभीरता से लेगा विभाग
अररिया. प्रखंड मनरेगा कार्यालय में शनिवार को एक दिवसीय मनरेगा मेला का आयोजन किया गया. मेले में बड़ी संख्या में मनरेगा मजदूरों ने हिस्सा लिया. मेले में जॉब कार्ड को नवीकृत किया गया. इसके साथ ही मजदूरों से जॉब के लिए आवेदन लिया गया. शिविर में मौजूद मनरेगा अधिकारियों ने मजदूरों की शिकायत भी सुनी. […]
अररिया. प्रखंड मनरेगा कार्यालय में शनिवार को एक दिवसीय मनरेगा मेला का आयोजन किया गया. मेले में बड़ी संख्या में मनरेगा मजदूरों ने हिस्सा लिया. मेले में जॉब कार्ड को नवीकृत किया गया. इसके साथ ही मजदूरों से जॉब के लिए आवेदन लिया गया. शिविर में मौजूद मनरेगा अधिकारियों ने मजदूरों की शिकायत भी सुनी. मनरेगा पीओ दिलीप कुमार ने बताया कि मजदूरों के भुगतान संबंधी शिकायतों को विभाग गंभीरता से लेगा. जल्द ही समस्याओं के समाधान के उपाय तलाशे जायेंगे. उन्होंने कहा कि मेला का आयोजन विभागीय आदेश के आलोक में किया जा रहा है. मेला में लेखापाल राजकुमार मंडल, संतोष कुमार पाठक, रवी प्रकाश, रूबी कुमारी, जेइ संजीव कुमार, सुनील कुमार सहित कई रोजगार सेवक मौजूद थे.