चोरों ने महादेव चौक पर दिया घटना को अंजामफोटो:4-सिंह ट्रेडर्स में क्षत विक्षत सामानफोटो:5- महादेव चौक पर स्थित गिट्टी बालू के दुकान का टूटा तालाफोटो:6-महादेव चौक पर स्थित गिट्टी बालू डिपो के दुकान का उखाड़ा गया टीन प्रतिनिधि, अररियाशहर के महादेव चौक के आसपास की दुकानों में शनिवार की रात अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने नया तरीका इजाद करते हुए जहां एक पान दुकानदार की गुमटी का ताला तोड़ा. वहीं तीन प्रतिष्ठानों के छत में लगे टीन की चादरों को काट कर दुकान में प्रवेश किया. हालांकि अपराधियों को विशेष कुछ हाथ नहीं लगा. पीडि़तों गिट्टी-बालू व्यवसायी दीपक कुमार झा, ईंट व्यवसायी सुबोध कुमार सिंह, बालू-गिट्टी व्यवसायी राजीव कुमार साह ने नगर थाना में सूचना देने की जानकारी दी.हालांकि इस घटना के बाद टीन के चादरों वाले घर में रहने वाले लोगों में बेचैनी बढ़ गयी है. रात्रि गश्ती के दावा पर भी लोग सवाल उठाने लगे हैं कि एनएच 57 किनारे इस तरह की घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
एक ही रात चार दुकानों में चोरी
चोरों ने महादेव चौक पर दिया घटना को अंजामफोटो:4-सिंह ट्रेडर्स में क्षत विक्षत सामानफोटो:5- महादेव चौक पर स्थित गिट्टी बालू के दुकान का टूटा तालाफोटो:6-महादेव चौक पर स्थित गिट्टी बालू डिपो के दुकान का उखाड़ा गया टीन प्रतिनिधि, अररियाशहर के महादेव चौक के आसपास की दुकानों में शनिवार की रात अपराधियों ने चोरी की घटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement